सेंसेक्स 542 अंक लुढ़ककर 60 हजार से नीचे बंद, निफ्टी 17,589 पर

108

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। जहां सेंसेक्स 542 अंक टूटा, वहीं निफ्टी 165 अंक फिसलकर 17,600 के नीचे बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक 0.55 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक 0.2 फीसदी गिरे।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 541.81 अंक यानी 0.90 फीसदी टूटकर 59,806.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,467.09 तक गया और नीचे में 59,750.53 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 164.80 अंक यानी 0.93 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,589.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,772.35 तक गया और नीचे में 17,573.60 तक आया।

टॉप गेनर्स एवं लूजर्स
आज के कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो और आईटी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के शेयरों में 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई, मारुति टॉप 5 लूजर्स रहे।