सेंसेक्स 500 अंक उछल कर रिकॉर्ड 65 हजार के पार बंद, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

59

मुंबई। शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 500 अंकों तक उछला और आखिरकार 486.49 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 65 हजार के पार यानी 65,205.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी 133.50 (0.70%) अंकों की बढ़त के साथ 19,322.55 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों की इंडेक्स पहली बार इस लेवल पर बंद हुए। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी। बाजार की जबरदस्त तेजी में पीएसयू बेंक, फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर के स्टॉक सबसे आगे रहे।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 486.49 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 65,205.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,300.35 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,836.16 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 140.75 अंक यानी 0.73 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,329.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,345.10 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,234.40 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, ITC, बजाज फाइनैंस, SBI और HDFC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.53 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, पावर ग्रिड, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो और TCS सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.86 फीसदी तक गिर गए।