सेंसेक्स 397 अंक उछलकर 52,770 पर बंद, निफ्टी 15,800 के पार

0
459

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 397.04 अंक (0.76 फीसदी) ऊपर 52,769.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 15,812.35 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 फीसदी के नुकसान में रहा।

बड़े शेयरों में खरीदारी के बीच निवेशकों की दिलचस्पी छोटे शेयरों में भी रही। निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.03% का उछाल आया। मिड कैप इंडेक्स 0.21% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी मीडिया, IT और FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती रही। फाइनेंशियल सेक्टर में 1.48% जबकि निफ्टी बैंक में 1.35% का उछाल आया।

सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट देने वाले शेयरों में ICICI बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, NTPC, सन फार्मा, कोटक बैंक, ग्रासिम शामिल रहे। HCL टेक, डॉ रेड्डीज लैब, मारुति, टेक महिंद्रा, HUL, अडाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, टाटा केमिकल में बिकवाली की वजह से उन पर दबाव बना।

मंगलवार को सेंसेक्स लगभग 322 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,694.89 पर खुला था। निफ्टी ने भी 102 पॉइंट की बढ़त के साथ 15,794 पर शुरुआत की थी। सोमवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। यूरोपीय बाजार भी मजबूत रहे थे। एशियाई बाजारों में आज तेजी का रुझान रहा।

जानकारों के मुताबिक आज शेयर बाजार सीमित दायरे में रहने का अनुमान दिया था। उनका कहना था कि बढ़े वॉल्यूम के साथ 15,850 से ऊपर जाने पर तेजी के नए सौदे बनते नजर आ सकते हैं। उन्होंने मेटल इंडेक्स में मजबूती बने रहने का अनुमान दिया था, जबकि TCS की कमजोर गाइडेंस के चलते IT सेक्टर पर दबाव बने रहने की बात कही थी।