सेंसेक्स 333 अंक उछल कर 66600 के करीब, निफ्टी 19800 के पार बंद

64

मुंबई। Stock Market Closed: वैश्विक बाजार के सतर्क माहौल के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। इन छह सत्रों के दौरान, दोनों सूचकांकों में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का धन लाभ हुआ है।

वैश्विक बाजार में कमजोरी के बावजूद शुक्रवार को पूरे सत्र में सेंसेक्स हरे निशान में रहा। सितंबर की बैठक में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने की उम्मीदों के बीच अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स, डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई। ब्रिटेन के एफटीएसई, फ्रांस के सीएसी और जर्मनी के डीएएक्स सहित शीर्ष यूरोपीय बाजारों में सेंसेक्स बंद होने के दौरान नुकसान में कारोबार होता दिखा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 66,381.43 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 501 अंक की बढ़त के साथ 66,766.92 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 333 अंकों की या 0.50% की बढ़त के साथ 66,598.91 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 93 अंक या 0.47 चढ़कर 19,819.95 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा NTPC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.65 फीसदी तक चढ़े।

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, ITC, विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.79 फीसदी तक गिर गए।