सेंसेक्स 318 अंक गिरकर 38,897 पर और निफ्टी 11,569 पर बंद

0
1186

नई दिल्ली।बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE) जहां 318 अंक गिरकर 38,897.46 पर जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 90 अंक लुढ़ककर 11,569 पर बंद हुआ।

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत भी मामूली गिरावट के साथ हुई। इससे पहले सुबह सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 39,215.64 पॉइंट्स पर खुला, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित इंडेक्स निफ्टी 0.19% नीचे खुला।

कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स पर 5 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 26 में गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी पर 9 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 41 में गिरावट देखी गई।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर एचडीएसी के शेयर में 2.26 प्रतिशत, कोटक बैंक में 0.31 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.26 प्रतिशत, बजाज फाइनैंस में 0.14 प्रतिशत और आईटीसी के शेयरों में 0.05 प्रतिशत की बढ़त हुई। वहीं निफ्टी की बात करें तो यहां विप्रो के शेयर में 3.14 प्रतिशत, एचडीएफसी में 2.24 प्रतिशत, ज़ी ऐंटरटेनमेंट ऐंटरप्राइजेज लिमिटेड में 2.12 प्रतिशत, ब्रिटानिया में 0.79 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में 0.72 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स पर लुढ़कने वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक (12.85 प्रतिशत), ओएनजीसी में (4.24 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर, (4.24 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (4.20 प्रतिशत), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में (3.32 प्रतिशत) शामिल रहे। निफ्टी पर यस बैंक के शेयर 12.70 प्रतिशत, ओएनजीसी के 4.40 प्रतिशत, कोल इंडिया के शेयर 4.37 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 4.11 प्रतिशत और मारुति के शेयरों में 3.30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।