कनाडा सरकार ने Infosys पर लगाया 82 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्यों

0
22

मुंबई। कनाडा सरकार ने कर्मचारी स्वास्थ्य कर मद में कथित कम भुगतान के लिए सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस पर 1.34 लाख कनाडाई डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) से अधिक का जुर्माना लगाया है।

कंपनी पर यह जुर्माना वर्ष 2020 के लिए लगाया गया है। इन्फोसिस को इस बारे में नौ मई को कनाडा के वित्त मंत्रालय से एक आदेश मिला। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘31 दिसंबर, 2020 को समाप्त वर्ष के लिए कर्मचारी स्वास्थ्य कर के कथित कम भुगतान पर जुर्माना लगाया गया है।’’ सूचना के अनुसार, कंपनी पर 1,34,822.38 कनाडाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इससे कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।