सेंसेक्स 245 अंकों की बढ़त के साथ 66,800 के पार, निफ्टी 20 हजार के करीब

79

मुंबई। Stock Market opening शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी है। सोमवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 245.37 (0.36%) अंकों की बढ़त के साथ 66,844.28 के लेवल पर जबकि निफ्टी 83.85 (0.42%) अंक चढ़कर 19,903.80 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में एचसीएल टेक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टीसीएस, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, सनफार्मा, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, बजाजा फाइनेंस, जेएसडब्लू स्टील, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंकऔर टाटा स्टील गेनर्स हैं। इंडसइंड, भारती एयरटेल और इन्फोसिस लूजर्स हैं।

आज के कारोबारी सत्र में रेलवे से जुड़ी कंपनियों में काफी तेजी देखी जा रही है। इरकोन 13 प्रतिशत, आईआरएफसी 8 प्रतिशत और आरवीएनएल 9 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग और बैंकॉक गिरावट के साथ, जबकि सियोल और शंघाई में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का सूचकांक ब्रेंट क्रूड 90.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।