सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ 61,355 पर बंद, निफ्टी 18 हजार पार

79

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबारी सेशन के बाद हरे निशान पर बदं हुआ। इस दौरान सेंसेक्स लगातार आठवें दिन सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। यह 242.27 (0.40%) अंकों की बढ़त के साथ 61,354.71 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 82.65 (0.46%) अंकों की मजबूती के साथ 18,147.65 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

मंगलवार को ओएनजीसी के शेयर छह प्रतिशत जबकि अदाणी पावर के शेयर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,486.24 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,255.00 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 82.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,147.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,180.25 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,101.75 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, NTPC, टाटा स्टील, मारुति और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.92 फीसदी तक चढ़े।

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.45 फीसदी तक गिर गए।