सेंसेक्स 150 अंक गिरा, निफ्टी 11500 के करीब

0
547

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में कमजोरी और रुपए में गिरावट का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 167 प्वाइंट्स टूट गया। वहीं निफ्टी 11,500 के नीचे फिसल गया। हालांकि सेंसेक्स 72 अंक की बढ़त के साथ 38,315 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 21 अंक चढ़कर 11,558 के स्तर पर ओपन हुआ था।

लेकिन हैवीवेट सन फार्मा, ICICI बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति और एसबीआई में बिकवाली से बाजार लाल निशान में पहुंच गया। सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ ऑटो और मीडिया में तेजी है।

मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों भी टूटे
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरा है, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.26 फीसदी कमजोर हुई है। बीएसई क स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी लुढ़का है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, यस बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एशबीआई, आईटीसी गिरे हैं। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज बजाज ऑटो, कोल इंडिया, विप्रो, एचयूएल, इंफोसिस, टाटा स्टील बढ़े हैं।

रिलायंस नेवल को झटका
रिलायंस नेवल (Relicanc Naval) के खिलाफ आईडीबीआई बैंक एनसीएलटी चला गया है। 1250 करोड़ रुपए के लोन डिफॉल्ट मामले में आईडीबीआई बैंक ने एनसीएलटी में याचिका दी है।

RIL ने किए 42,000 से अधिक शेयर आवंटित
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपए वाले 42,190 इक्विटी शेयर आवंटित किए।

रुपए ने शुरुआती बढ़त गंवाई, 72 प्रति डॉलर के पार हुआ भाव
शुक्रवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। लेकिन यह मजबूती एक मिनट भी नहीं टिक सकती और रुपए ने 72 प्रति डॉलर का स्तर तोड़ दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 71.95 के स्तर पर खुला।

वहीं बुधवार को रुपया 24 पैसे टूटकर 71.99 प्रति डॉलर के स्तर पर क्लोज हुआ, जो उसका ऑलटाइम लो है। कारोबार के दौरान रुपए ने 72 का स्तर तोड़ दिया और एक समय 72.11 के स्तर पर पहुंच गया। ऑयल इम्पोर्टर्स और बैंकों द्वारा डॉलर की अचानक खरीददारी बढ़ने से रुपया टूट गया।