सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 77,434 करोड़ रुपये गिरा

109

नई दिल्ली। Stock Market News : पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 7 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन (Market Cap) 77,434.98 करोड़ रुपये गिर गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान आईटीसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ है। कंपनी के शेयर भी शुक्रवार को गिर कर बंद हुए हैं। पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिले थे। आइए, जानते हैं कि इस हफ्ते कौन- सी कंपनी टॉप-10 फर्म है ?

बीते हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और बजाज फाइनेंस लिमिटेड के पूंजीकरण में गिरावट आई थी। वहीं, दूसरी तरफ इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल ने बढ़त हासिल की।

आईटीसी का मूल्यांकन 26,192.05 करोड़ रुपये गिरकर 5,83,732.19 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 22,747.89 करोड़ रुपये घटकर 12,40,322.63 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का एमकैप 12,127.47 करोड़ रुपये घटकर 4,47,298.52 करोड़ रुपये रह गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 5,818.43 करोड़ रुपये घटकर 17,10,076.74 करोड़ रुपये और टीसीएस का 5,214.15 करोड़ रुपये कम होकर 12,27,739.80 करोड़ रुपये रह गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 4,417.23 करोड़ रुपये घटकर 6,07,369.34 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 917.76 करोड़ रुपये घटकर 6,96,495.74 करोड़ रुपये रह गया।

हालाँकि, भारती एयरटेल का एमकैप 5,643.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,369.30 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 4,129.44 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,271.03 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 981.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,800.72 करोड़ रुपये हो गया।

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग
टॉप-10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे टॉप पर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।