सेंसेक्स उच्चतम स्तर पर 64,719 और निफ्टी 19 हजार के पार बंद

99

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार के दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंच गए हैं। आज सुबह से ही बाजार में तेजी देखने को मिली है।

लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 803.14 अंक या 1.26 प्रतिशत उछलकर 64,718.56 के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स दिन के दौरान, यह 853.16 अंक या 1.33 प्रतिशत बढ़कर 64,768.58 के इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया।

वहीं, एनएसई निफ्टी 216.95 अंक या 1.14 प्रतिशत चढ़कर 19,189.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान में निफ्टी 229.6 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 19,201.70 के अपने इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों टॉप गेनर रहे। वहीं, दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी पिछड़ गए।

वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों की अगर बात करें तो सियोल और शंघाई हरे निशान में बंद हुए जबकि टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। वहीं यूरोप के शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। कल यानी गुरुवार को अमेरिकी बाजार बड़े पैमाने पर बढ़त के साथ बंद हुए।