शेयर बाजार में टूटे तेजी के रिकॉर्ड, सेंसेक्स 40,129 और निफ्टी 11,881 पर बंद

810

मुंबई।अक्टूबर के आखिरी महीने में गुरुवार को पूरे दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा। सेंसेक्स नए 40,392 के ऑल टाइम हाई छूने के बाद गिरा और महज 77 अंकों की तेजी के साथ 40,129 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 37 अंकों की तेजी के साथ 11,881 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सेंसेक्स में पिछले 100 दिनों के बाद नया रेकॉर्ड कायम हुआ है। इससे पहले 4 जून को इस इंडेक्स ने 40,312 का स्तर छुआ था। आज सेंसेक्स इस लेवल के भी पार पहुंच गया था।

आज के टॉप गेनर्स
गुरुवार को सेंसेक्स में कारोबार बंद होने से पहले यसबैंक, एसबीआई बैंक, इन्फोसिस, टाटामोटर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में इजाफा देखने को मिला। यस बैंक के शेयरों में तो 24.03 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं SBI के कारोबार में 7.67 फीसदी, इन्फोसिस के कारोबार में 3.79 फीसदी, टाटामोटर्स के कारोबार में 3.40 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.63 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कारोबार की तेजी में कई चीजें वजह बनी। सुपर रिच टैक्स में कटौती के बाद निवेशकों ने उत्साह दिखाया और बाजार में वापस पैसा लगाना शुरू किया। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार इंट्रेस्ट रेट घटाया, जिसकी वजह से भी मार्केट का सेंटिमेंट सुधरा है।

इन शेयरों में गिरावट
गुरुवार को टेकएम के शेयरों में 2.09 फीसदी, टाटास्टील के शेयरों में 1.95 फीसदी, एमऐंडएम के शेयरों में 1.77 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.74 और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।