विवादित बयान देकर फंसे विधायक राजावत ने अधिकारी से मांगी माफ़ी

807

कोटा। समर्थन मूल्य पर उड़द की तुलाई को लेकर विवादित बयान देकर फंसे विधायक भवानी सिंह राजावत ने सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार अजयसिंह पंवार से माफ़ी मांग ली है । उन्होंने पिछले दिनों भामाशाह अनाज मंडी में किसानों के बीच बैठकर डिप्टी रजिस्ट्रार को समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीद को लेकर दबाव बनाने के लिए कहा था कि झापट दूंगा तो पेंट में पेशाब कर दोगे।

उनका यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद उनकी चारों ओर से निन्दा होने लगी। इसके बाद मामले को समाप्त करने के लिए उन्होंने अधिकारी से माफ़ी मांगी। रविवार को पंवार तथा राजावत को समाज के कुछ लोगों ने एक जगह साथ बिठाया। वहां दोनों के बीच बात हुई। विधायक राजावत ने कहा कि समाज के लोगों के बीच मेरा जाना होता है।

रविवार को भी गया था। पंवार मेरे समाज के व्यक्ति हैं, उनके लिए मैंने न तो कुछ कहा था न गाली दी और न ही अपमान किया। जनप्रतिनिधि हैं तो किसानों की समस्याओं को उठाते रहते हैं। समस्या उठाना कोई अपराध नहीं है। उधर, पंवार ने कहा कि समाज के लोगों के बीच बातचीत हो गई है। इसलिए अब मेरी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।