वाल्मीकि समाज की भव्य शोभायात्रा आज, धर्मसभा में होगा प्रतिभाओं का सम्मान

206

वाहन रैली में गूंजे महर्षि नवल करतार के जयकारे

कोटा। वाल्मीकि समाज के आराध्य देव महर्षि नवल स्वामी की 240वीं जयंती समारोह के अवसर पर नवल धर्मसभा की ओर से शनिवार को भव्य वाहन रैली निकाली गई। नवल धर्मसभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सफेला ने बताया कि वाहन रैली सूरजपोल गेट स्थित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के पूजन के साथ प्रारंभ हुई। वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संन्त बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली को हरी झंडी दिखाई।

इसके बाद विशाल वाहन रैली गीता भवन, लक्खी बुर्ज, क्षार बाग, अग्रसेन चौराहा, स्वामी विवेकानंद सर्किल होते हुए नयापुरा स्थित महर्षि नवल सर्किल पहुंची। रैली में साथ चल रहे डीजे पर मधुर स्वर लहरियों के साथ महर्षि नवल स्वामी का गुणगान करते गीत गूंज रहे थे। वहीं दुपहिया और तिपहिया वाहनों पर मौजूद युवा महर्षि नवल करतार के जयकारों से आसमान गुंजायमान कर रहे थे। विशाल भगवे और पीले ध्वज रैली की शोभा बढ़ा रहे थे। ड्रोन से पुष्प वर्षा की जा रही थी। नवल सर्किल पर महाआरती के साथ रैली का समापन हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।

रैली में एडीएम विनोद मल्होत्रा, नवल धर्म सभा प्रदेश महामंत्री राजकुमार सरसिया, जिलाध्यक्ष आचार्य गणेश झावा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री पंकज घेघट, संजय पंवार, पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य दीपक सनगत, राकेश पाटोंना, सुरेंद्र पंवार, आचार्य सुरेश टोपिया, रामरतन सनगत, बाबा दिनेश डांगी, अविनाश डंगोरिया, बलराम नकवाल, रामदयाल नकवाल, सुनील रणवा, विनोद गोरे, ललित घेंघट, रघुवीर भूमलिया, दिनेश धूलिया, रोशन सोनवाल, सन्दीप नकवाल, महेश हरित, मांगीलाल पाटोंना, संजय खजोतिया, धीरज सरसिया, विजेंद्र पचेरवाल, ललित बोयत, अमित घुसर, सुनील पाटोंना, विजय वर्मा, चन्दन झंझोट, महावीर सफेला, अक्षय वाल्मीकि, महेश बूर्ट, मोनीष भूमलिया, हेमन्त बाउंसर, हेम सफेला, हरीश घोष, आचार्य रामदयाल उस्ताद, सन्त मुकेश तेजी, रामस्वरूप भंडारी, अजय कलोसिया,पम्मी माचल, सन्त देवीराम,जगदीश डांगी उपस्थित रहे।

नवल धर्मसभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सफेला ने बताया कि तीन दिवसीय जयंती समारोह का रविवार को प्रातः 11 बजे स्टेशन स्थित उमरावमल पुरोहित सभागार पर किया जाएगा। इससे पहले भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें ढाई हजार से अधिक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चलेंगी। वहीं मधुर स्वर लहरियां बिखेरते डीजे, महर्षि नवल स्वामी और महर्षि वाल्मीकि समेत विभिन्न झांकियां भी रहेंगी। बग्घीयों में संन्त विराजमान होकर चलेंगे। जो सभागार से प्रारंभ होकर शीतला चौक, भीममंडी थाना, बजरिया होते हुए उमरावमल पुरोहित सभागार पहुंचेगी।

धर्मसभा में होगा प्रतिभा सम्मान
समारोह के तहत उमरावमल पुरोहित सभागार में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में बालयोगी उमेशनाथ महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा। मुख्य वक्ता नवल धर्मसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नवल गुरू गादीपति आचार्य चरणदास महाराज होंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह, कबीर आश्रम के संन्त प्रभाकर साहेब, पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, रेलवे डीपीओ विजय सिंह अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे।