लैंडमार्क सिटी कोटा में एलन आरोग्य डे-केयर व वैलनेस सेंटर शुरू

195

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य व फिटनेस का ध्यान रखते हुए लैंडमार्क सिटी में एलन आरोग्य डे-केयर व वैलनेस सेंटर की शुरुआत की गई। ऑल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (एएसडब्ल्यूएस) की ओर से एलन संज्ञान कैम्पस में ‘आरोग्य डे-केयर व वैलनेस’ सेंटर का हॉल टाइम एक्जीक्यूटिव अविरल माहेश्वरी ने विधिवत फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया।

डॉ.संजय सोनी ने बताया कि आरोग्य-डे केयर व वैलनेस सेंटर में स्टूडेंट्स के हेल्थ चैकअप की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे चिकित्सक सेंटर पर मौजूद रहेंगे। मेल व फीमेल वार्ड बनाए गए है। जहां तबियत खराब होने पर स्टूडेंट को एडमिट भी किया जा सकेगा।

एक लैबोरेट्री बनाई गई है, जहां रियायती दरों पर जांचें की जा सकेगी। कैम्पस में ही मेडिकल स्टोर भी खोला गया है। इसके अलावा वैलनेस सेंटर में स्टूडेंट्स को योगा आदि भी कराया जाएगा। इस मौके पर एलन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद कुमावत, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.संजय सोनी, डॉ.गौरी सेठी, बिल्डिंग प्रिंसिपल जीएस खनूजा, माणक मेहता मौजूद रहे।