लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ ने ‘खुशियों की गूंज’ अभियान में वंचितों को पहुंचाई मदद

296

कोटा। #KhushiyonkiGoonj अग्रणी भारतीय नाॅट फाॅर प्राॅफिट संगठन गूंज के साथ लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ (Luminous Power Technologies) ने समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचकर उन्हें अपने ‘खुशियों की गूंज’ अभियान के तहत 6000 किलोग्राम आवश्यक सामग्री पहुंचाई। आवश्यक किट्स में राशन, कपड़े, किताबें, स्टेशनरी, खिलौने आदि शामिल हैं।

अभियान के बारे में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल सभरवाल ने कहा, ‘‘ हर घर में स्नेह व खुशी का संचार होना चाहिए। समाज को अपना योगदान देने के लिए ‘खुशियों की गूंज’ अभियान प्रस्तुत किया क्योंकि हम समाज का एक अभिन्न हिस्सा हैं।

अंशु गुप्ता, फाउंडर, गूंज ने कहा, ‘‘ नेक काम करना एक सामूहिक दायित्व होता है। महामारी ने एक साथ खड़े होकर एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत पर बल दिया है। हमारे संयुक्त प्रयासों द्वारा अपने साथी नागरिकों को जरूरी संसाधन पहुंचाने में समर्थ बने, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रह रहे हैं।’’