रुपया कमजोर रहने से सोना उछला, जानिए क्या रहे दाम

861

नई दिल्ली । शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। रुपया कमजोर रहने से दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 140 रुपये उछलकर 31,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोने की कीमतों में इस उछाल की वजह मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से लगातार हो रही खरीद को माना जा रहा है।

रुपये में हुई गिरावट जिसने आज 71 का ऐतिहासिक स्तर छू लिया ने आयात को और महंगा बनाया है, जिस वजह से कीमतों में तेजी आई है। हालांकि चांदी सीमित खरीद के कारण 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है, क्योंकि औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से चांदी की सुस्त उठान की गई है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मजबूत वैश्विक संकेतों के अलावा वर्तमान फेस्टिव सीजन को देखते हुए घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की जा रही खरीद ने कीमतों में तेजी लाने का काम किया है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना बीते दिन 0.60 फीसद के उछाल के साथ 1,206.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.90 फीसद के उछाल के साथ 14.65 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है। वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 140 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,340 रुपये और 31,190 रुपये पर बंद हुआ है। इसमें बीते दिन 120 रुपये की तेजी देखने को मिली थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 38100 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36400 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36570 रुपये प्रति तोला।