रुपए ने तोड़ी बाजार की कमर, 1.83 लाख करोड़ का निवेशकों को झटका

759

नई दिल्ली। रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी से दोपहर को शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। रुपया सोमवार को पहली 78 पैसे टूटकर 72.51 प्रति डॉलर स्तर पर आ गया। रुपए में रिकॉर्ड गिरावट से सेंसेक्स 420 अंक टूटकर 37970.18 के स्तर पर लुढ़क गया।

वहीं निफ्टी 135 अंक गिरकर 11,453.85 के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान एनएसई पर आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है। बाजार में कमजोरी से निवेशकों को 1.89 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.26 फीसदी टूटा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

निवेशकों को लगा 1.89 लाख करोड़ का झटका
मार्केट में गिरावट के साथ ही एक झटके में निवेशकों के 1.89 लाख करोड़ डूब गए। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,57,75,242 करोड़ रुपए था। वहीं, सोमवार को यह घटकर 1,55,85,346 करोड़ रुपए पर आ गया। इसमें करीब 1,89,896 करोड़ रुपए की गिरावट आई।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, एनटीपीसी, एसबीआई, वेदांता और एलएंडटी में बढ़त है। हालांकि यस बैंक, पावरग्रिड, कोटक बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरे हैं।

आईटी और फार्मा में तेजी
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 27,360.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि रुपए में कमजोरी बढ़ने की वजह से आईटी और फार्मा इंडेक्स में अच्छी तेजी दिख रही है। मेटल इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

12000 के स्तर तक जा सकता है निफ्टी
भारतीय शेयर बाजारों ने इस साल अन्य सभी उभरती हुई इकोनॉमी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। यह तेजी आगे भी जारी रहने और निफ्टी के दिसंबर तक 12,000 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। एडलवाइस इन्वेस्टमेंट रिसर्च के एक सीनियर अधिकारी ने यह बात कही।

एडलवाइस इन्वेस्टमेंट रिसर्च के सहायक निदेशक संदीप रैना ने कहा, साल 2018 में अब तक भारतीय बाजार में 12 फीसदी की तेजी आई है जबकि एमएससीआई (मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल) इर्मिजंग सूचकांक 10 फीसदी गिरा है।