राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा अनअकैडमी के लिए आवेदन 2 जून तक

257

कोटा। विद्यार्थियों के लिए अनअकैडमी (Unacademy) ने नेशनल स्कालरशिप प्रवेश परीक्षा (National scholarship entrance exam) की घोषणा की है। विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए यह पहली ऑफलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षा 4 और 5 जून को कोटा, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, दिल्ली और भारत के अन्य 40 प्रमुख शैक्षिक केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

यूएनएसएटी नीट-यूजी, आईआईटी-जेईई और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों के सभी विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। विद्यार्थी जो यूएनएसएटी में उत्तीर्ण होंगे, वे अनअकैडमी के कोटा, जयपुर, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना, पुणे, लखनऊ, दिल्ली और अन्य आगामी केंद्रों में नामांकन के पात्र होंगे।

विद्यार्थी छात्रवृत्ति का उपयोग अनअकैडमी सेंटर तथा ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन में नामांकन के लिए कर सकते हैं। टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर आवेदक 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। सभी विद्यार्थियों के लिए कुल छात्रवृत्ति राशि डेढ़ सौ करोड़ रुपए के बराबर है।

स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट सभी विद्यार्थियों के समग्र लर्निंग एक्सपीरियंस को और भी सुलभ बनाएगी ताकि वह अपने वांछित पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकें। टेस्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों को अनअकैडमी का मर्चेंडाइज मिलेगा तथा शीर्ष रैंक हासिल करने वालों को अतिरिक्त पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां सभी शिक्षार्थी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रम के द्वारा उच्च क्वालिटी का लर्निंग एक्सपीरियंस पा सकें। विद्यार्थी परीक्षा के लिए 2 जून तक आवेदन कर सकते हैं।