मोदी ने किया नोटबंदी और जीएसटी का बचाव

    743

    नई दिल्ली। गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने एक बार फिर जीएसटी और नोटबंदी का बचाव करते हुए कहा सभी सुधारों के बाद अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है। दाहेज में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सरकार ने नई कार्य संस्कृति शुरू की है, जो लोगों को जवाबदेह बनाती है।

    इसके अलावा पीएम ने बंदरगाहों को विकसित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि देश को बेहतर और ज्यादा बंदरगाह चाहिए। पीएम ने कहा कि नोटबंदी ने ब्लैक मनी को बाहर निकाला है और जिससे स्वच्छता का नया अभियान शुरू हुआ है। जीएसटी के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि इससे देश में नया बिजनस कल्चर बना है।

    पीएम मोदी ने कहा, ‘कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है। हमने अर्थव्यवस्था के लिए कठिन फैसले किए हैं और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे कदम उठाते रहेंगे।’

    ब्लू इकॉनमी
    अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘रो-रो फेरी सर्विस’ की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत का आधार ज्यादा से ज्यादा ‘ब्लू इकॉनमी’ होगा। बता दें कि ब्लू इकॉनमी से पीएम मोदी का आशय बंदरगाहों की संख्या बढ़ा उन्हें विकसित करने से था।

    उन्होंने कहा कि इस विचार को फूड सिक्यॉरिटी, खनन और पर्यटन के क्षेत्र में लागू किया जा सकता है। पीएम ने कहा, ‘हमारा मानना है कि सागरमाला प्रॉजेक्ट से 1 करोड़ नौकरियां मिलेंगी। भारत को ज्यादा और बेहतर बंदरगाह चाहिए।’