मारुति सुजुकी जल्द ही इलेक्ट्रिक एसयूवी जिम्नी को नए अवतार में करेगी लॉन्च

132

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी बहुत जल्द एक इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने का प्लान कर रही है। मारुति सुजुकी अपने जिम्नी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने वाली है। जी हां, मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी (Jimny) का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द ही आने वाला है।

जिम्नी ईवी की घोषणा यूरोपीय बाजार के लिए कर दी गई है। सुज़ुकी द्वारा यूरोप के लिए अपकमिंग ईवी की घोषणा में कार का एक प्रोटोटाइप नजर आ रहा है। यूरोप में 3-डोर जिम्नी के लिए ईवी जाना वास्तव में मायने रखता है। Suzuki Jimny EV को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च करेगी। इसके नक्शे कदम पर 5-डोर जिम्नी ईवी भी भारत जल्द आएगी।

60kWh की बैटरी का इस्तेमाल: ऑटो एक्सपो में दिखाए गए ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर इस्तेमाल की गई 60kWh की बैटरी का इस्तेमाल जिम्नी के लिए किया जा सकता है। अगर इंजीनियरों को अधिक जगह की जरूरत है, तो वे डबल-डेक बैटरी मॉड्यूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके वजन की बात करें तो एक बड़े बैटरी पैक और ट्विन मोटर्स के साथ जिम्नी ईवी भारी होने की संभावना है।