महिलाओं के डेवलपमेंट के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स करने पर जोर

136

कोटा। जैन इंटरनेशनल क्लब जीतो लेडीज विंग की सत्र 2022- 24 की प्रथम एक्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक शनिवार को एक होटल में हुई। सोश्यल मीडिया प्रवक्ता सविता दक ने बताया कि चेयरपर्सन अनीता जैन ने सभी नए पदाधिकारियों को उनके कार्यभार सौंपे। उनको जीतो नेशनल के पंद्रह प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।

कार्यक्रम संचालक चीफ सेक्रेटरी मंजू लुंकड़ ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतो नेशनल एपेक्स की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की कनवीनर शशि मंडोत ने की। उन्होंने महिलाओं के डेवलपमेंट के लिए सभी को स्किल डेवलपमेंट कोर्स करने पर जोर देते हुए नई टीम का उत्साह वर्धन किया।

इस दौरान जीतो की मैट्रिमोनी कन्वीनर रेखा हिंगड़ भी उपस्थित थी। उन्होंने प्रोजेक्ट श्रमण आरोग्यम, साधार्मिक सेवा ओर मेट्रीमोनी के बारे में जानकारी देकर सभी प्रोजेक्ट पर कार्य करने की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन चित्रा बागरेचा, इंदु जैन, इंद्रा जैन, मीना जैन, सुमन मुनोत, वीणा जैन एवं सभी प्रॉजेक्ट कन्वीनर सविता दक, उषा बाफना, हेमलता गांधी, रेणु पारस, निर्मला बड़जात्या, रेणु निशांत, डॉ. प्रीति जैन, मोनिका जोली भंडारी, निशालुंकड़, रेखा, प्रियंका, मीनाक्षी, बेला चतर, दीपिका और अन्य को- कन्वीनर उपस्थित थे। वाइस चेयरपर्सन इंदु ने आभार व्यक्त किया।