महिंद्रा XUV300: दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस, जानिए खूबियां

913

नई दिल्ली।Mahindra XUV300 लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। यह कॉम्पैक्ट SUV फरवरी के मिड तक लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 8 लाख से 12 लाख रुपये कीमत वाले सेगमेंट की अन्य एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी। महिंद्रा एक्सयूवी300 बोल्ड डिजाइन और कुछ फर्स्ट इन क्लास (सेगमेंट में पहली बार) फीचर्स से लैस है। कंपनी ने टीजर विडियो जारी कर नई एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी दी है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 में सात एयरबैग्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट की एसयूवी में पहली बार देखने को मिलेगा। इसके सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक हैं। एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट ऐंकर्स, रियर फॉग लैम्प्स और दूसरी रो की मिडल सीट के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं। नीचे देखें विडियो:

महिंद्रा एक्सयूवी300 SsangYong Tivoli X100 प्लैटफॉर्म पर आधारित है। एक्सयूवी500 की तरह इसकी स्टाइलिंग भी चीता से प्रेरित है। इसके फ्रंट में बूमेरंग शेप में बड़ी एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स दी गई हैं। नई एसयूवी में बड़े हैडलैम्प हैं, जो फॉगलैम्प से कनेक्ट होते हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ब्लैक क्लैडिंग और शॉर्ट ओवरहैंग हैं। इसमें 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज के साथ कुछ बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं।

इंजन और वेरियंट
महिंद्रा की नई एसयूवी एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1.5-लीटर डीजल इंजन 300 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का टार्क 200 एनएम है। महिंद्रा एक्सयूवी300 चार वेरियंट में उपलब्ध होगी, जिसमें W4, W6, W8 और W8 (O) शामिल हैं।