मंदी में भी इन पांच शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न, 5 दिन में पैसे हुए डबल

283

नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए पिछला हफ्ता काफी टेंशन देने वाला रहा। महज हफ्ते भर में सेंसेक्स-निफ्टी 3 फीसदी के करीब टूट गए। सेंसेक्स पूरे हफ्ते गिरा और 5 कारोबारी दिनों में ही सेंसेक्स 1774 प्वाइंट गिर गया। वैसे तो इस दौरान लगभग हर शेयर ही लाल निशान में कराबोर करता दिख रहा था, लेकिन कुछ ऐसे भी शेयर रहे, जिन्होंने इस भारी गिरावट के बावजूद तगड़ा रिटर्न (Good Return) दिया। आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप-5 शेयरों के बारे में।

हिन्दुस्तान फ्लूरोकार्बन्स लिमिटेड
10 दिसंबर को हिन्दुस्तान फ्लूरोकार्बन्स लिमिटेड (Hindustan Flurocarbons Ltd.) 10.14 रुपये पर बंद हुआ था। इस हफ्ते 17 दिसंबर को यह शेयर 19.39 रुपये पर बंद हुआ है। यानी महज एक हफ्ते में यह शेयर 91.22 फीसदी चढ़ा है, जबकि पूरे हफ्ते शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट देखी गई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शेयर ने निवेशकों के पैसे महज हफ्ते भर में दोगुने कर दिए।

सूरत टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड और गायस्कोल एलॉयज़ लिमिटेड
सूरत टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड (Surat Textile Mills Ltd.) का शेयर पिछले हफ्ते 10 दिसंबर को 9.64 रुपये पर बंद हुआ था। इस हफ्ते 17 दिसंबर को यह शेयर 18.40 रुपये पर बंद हुआ यानी 90.87 फीसदी का रिटर्न मिला। वहीं दूसरी ओर 10 दिसंबर को गायस्कोल एलॉयज़ लिमिटेड (Gyscoal Alloys Ltd.) का शेयर 2.33 रुपये पर बंद हुआ था। इस हफ्ते 17 दिसंबर को यह शेयर करीब 90.13 फीसदी के रिटर्न के साथ 4.43 रुपये पर बंद हुआ है।

अल्फालॉजिक टेकसिस लिमिटेड और जूनक्टोली टी
अल्फालॉजिक टेकसिस लिमिटेड (Alphalogic Techsys Ltd.) का शेयर पिछले हफ्ते 10 दिसंबर को 25.1 रुपये पर बंद हुआ था। इस हफ्ते 17 दिसंबर को यह शेयर 46.95 रुपये पर बंद हुआ यानी 87.05 फीसदी का रिटर्न मिला। वहीं दूसरी ओर 10 दिसंबर को जूनक्टोली टी (Joonktollee Tea) का शेयर 117.25 रुपये पर बंद हुआ था। इस हफ्ते 17 दिसंबर को यह शेयर करीब 82.52 फीसदी के रिटर्न के साथ 214 रुपये पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार का हाल?
इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में 1,774.93 अंक यानी 3.01 प्रतिशत और निफ्टी में 526.10 अंक यानी 3.0 प्रतिशत की टूट दर्ज की गई। अभी सेंसेक्स 57,011.74 अंकों के स्तर पर पहुंच चुका है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में गिरावट आने के बाद वह 16,985.20 अंक के स्तर पर आ गया है। इस हफ्ते पांचों कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया।