भीलवाड़ा में 43.50 करोड़ की GST चोरी पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

1758

भीलवाड़ा। सीजीएसटी विभाग ने 43 करोड़ 50 लाख रुपए की कर चोरी के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता गौरव जैन को गिरफ्तार किया। उसे जोधपुर स्थित अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। भीलवाड़ा जिले में सीजीएसटी विभाग की यह पहली गिरफ्तारी की कार्रवाई है। कर अपवंचना अधीक्षक दीपक पंजाबी ने बताया कि 19 फरवरी को सीजीएसटी विभाग ने शास्त्रीनगर स्थित गौरव जैन के घर की तलाशी ली गई थी।

इसमें कई दस्तावेज 20 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई थी। विभाग के अधिकारियों ने गौरव के बाजार नम्बर दो स्थित कार्यालय की भी तलाशी ली। वहां चेकबुक, एटीएम कार्ड सहित कई फर्जी आइडी बरामद हुई थी। जांच में सामने आया कि वह फर्जी बिल बनाता था। जीएसटी की चोरी की जानकारी दिल्ली खुफिया विभाग को मिलने पर विभाग ने अपने स्तर पर इसकी जांच की।

खुद को भाजपा आइटीसेल का पदाधिकारी बताने वाले जैन के घर की तलाशी में ढाई सौ करोड़ रुपए के फर्जी बिल मिले। इनकी जांच में 43 करोड़ 50 लाख रुपए की कर चोरी पाई गई। जांच में सामने आया कि आरोपी शहर समेत अन्य राज्यों की फर्मों को फर्जी बिल बनाकर देता था।