भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज के विलय को मंजूरी

1251

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि दूरसंचार विभाग ने उसके उपभोक्ता मोबाइल कारोबार के भारती एयरटेल के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

टाटा टेलीसर्विसेज ने एक बयान में कहा कि दूरसंचार विभाग ने छह फरवरी को पत्र के जरिये कंपनी के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार का भारतीय एयरटेल लि. में विलय को मंजूरी के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि भारती एयरटेल ने एक जुलाई को घोषणा की थी कि टाटा टेलीसर्विसेज का उपभोक्ता मोबाइल कारोबार अब उसकी इकाई बन गयी है।