बैंक हड़ताल के पहले दिन कोटा में 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित

1267

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर शुक्रवार को हड़ताल के पहले दिन सफाई कर्मचारी से लेकर सहायक महाप्रबंधक तक काम पर नहीं पहुंचे, जिससे बैंकों के ताले तक नहीं खुले। बैंक कर्मियों के हड़ताल पर होने से बैंकों का सामान्य कामकाज ठप्प हो गया। नगदी लेन देन, अंतरण, आरटीजीएस, समाशोधन, जमा एवं ऋण संबंधी कोई काम नहीं हुए। एटीएम में भी आज व कल नगदी नहीं डाली जा सकेगी। कोटा जिले में लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।

आज सैकड़ों की संख्या में बैंक कर्मी एवं अधिकारी प्रातः 10-30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एरोड्राम चौराहे स्थित शाखा के समक्ष अपनी मांगो से संबंधित पट्टियां हाथों में लिए एकत्रित हुए तथा उत्साहपूर्वक नारे लगाए। प्रदर्शन में सेवा निवृत्त बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने भी भाग लिया। कोटा जिले की 200 से अधिक बैंक शाखाओं के 2000 कर्मचारी/ अधिकारी हड़ताल पर हैं।

बैंक कर्मी एवं अधिकारी 11वां वेतनमान समझौता तुरंत सम्पन्न करने, 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने, नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना चालू करने, हर समझौते के साथ पेंशन अपडेशन करने, फैमिली पेंशन में वृद्धि करने, अवकाश बैंक शुरू करने, अधिकारियों के काम के घंटे तय करने, निविदा कर्मियों तथा बिजनेस करेस्पोंडेंट को समान काम का सामान वेतन देने आदि मांगो को लेकर 31 जनवरी तथा 1फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल पर हैं।

बैंक कर्मी एवं अधिकारी नेता एआईबीईए के शरण लाल गुप्ता, अशोक ढल, ललित गुप्ता, पदम पाटोदी, डी एस साहू, आर बी मालव,अनिल ऐरन, डी के गुप्ता आईबोक के आर के जैन, आई एल मीणा, सी एल मीणा,अरविंदमीणा, एनसीबीई के रमेश सिंह ,विपिन चोरायवाल, सुरेश खंडेलवाल एआईबीओए के प्रमोद माथुर इन्बॉक के मुकेश मीणा, वरिष्ठ बैंक कर्मी नेता संजीव झा, सेवा निवृत्त बैंक कर्मी आरके जैन तथा शकील सिद्दीकी ने आईबीए तथा सरकार के अड़ियल रवैए की निंदा करते हुए कहा कि बैंक कर्मी अपनी मांगों को पूरा होने तक संघर्ष करेंगे, जिसमे अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शामिल है।

कल बैंक ऑफ बड़ौदा की झालावाड़ रोड शाखा पर प्रदर्शन
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि शनिवार को हड़ताल के दूसरे दिन सभी बैंक कर्मी एवं अधिकारी प्रातः 10-15 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटड़ी पेट्रोल पंप के सामने स्थित झालावाड़ रोड शाखा कोटा के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। वहां से कोटड़ी चौराहे से छावनी चौराहे होते हुए वापस बैंक ऑफ बड़ौदा झालावाड़ शाखा के सामने सभा करेंगे। सभा के पश्चात बैंक यूनियनों के प्रतिनिधि जिला कलेक्टर कार्यालय जा कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपेंगे।