दिल्ली बाजार/ विदेशों में मंदी से सरसों, सोयाबीन, पामोलीन तेलों में गिरावट

1366

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बीच ऊंचे भाव पर खाद्य तेलों की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, सोयाबीन, पामोलीन सहित विभिन्न खाद्य तेलों में नरमी का रुख रहा और तेल तिलहन कीमतें हानि दर्शाती बंद हुई।बाजार सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में तेल कीमतों में मंदी का रुख है और बाजार में पामोलीन की बिल्कुल मांग नहीं है। सरसों का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) अप्रैल से बढ़कर 4,425 रुपये प्रति क्विन्टल हो जायेगा। लेकिन वायदा कारोबार में अप्रैल अनुबंध का भाव सभी शुल्क सहित 4,120 रुपये और लूज में 3,800 रुपये क्विन्टल यानी नीचे बिक रहा है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा अफ्रीका से शून्य शुल्क पर सोयाबीन बीज का आयात हो रहा है जिससे स्थानीय किसान प्रभावित हो रहे हैं। इसे बंद किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार को सोयाबीन तेल पर आयात शुल्क में 10 प्रतिशत वृद्धि करनी चाहिये और पाम तेल पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा देनी चाहिये ताकि किसान के हितों की रक्षा हो। सरसों शुक्रवार को 30 रुपये टूटकर 4,250-4,270 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

सरसों तेल दादरी का भाव 50 रुपये टूटकर 8,650 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया जबकि सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी की कीमतें पांच- पांच रुपये की हानि के साथ क्रमश: 1,365-1,515 रुपये और 1,385-1,535 रुपये प्रति टिन रह गई। मूंगफली और तेल मूंगफली मिल डिलिवरी गुजरात की कीमतें 10 रुपये और 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 4,445-4,470 रुपये और 10,900 रुपये प्रति क्विन्टल पर बोली गईं।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड पांच रुपये की हानि के साथ 1,805-1,850 रुपये प्रति टिन रह गई। सीपीओ एक्स कांडला और बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) के भाव 70 रुपये और 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 7,380 रुपये और 7,750 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। बाजार से लिवाल नदारद होने की वजह से पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव 150 रुपये और 250 रुपये टूटकर क्रमश: 8,750 रुपये और 7,900 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

शुक्रवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों दाना – 4,250 – 4,270 रुपये। मूंगफली दाना – 4,445 – 4,470 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,300 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 10,900 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,805 – 1,850 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,650 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,365 – 1,515 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,385 – 1,535 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी- 10,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,100 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,850 रुपये। सोयाबीन डीगम- 8,150 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,380 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,750 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,750 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,900 रुपये (बिना जीएसटी के)। नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,250- 4,300, लूज में 4,000-4,100 रुपये। मक्का खल- 3,600 रुपये।