बीएमडब्ल्यू की दो दमदार मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

73

नई दिल्ली। जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू  जल्दी अपनी दो दमदार मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम 2024 BMW G 310R and G 310 RR है। आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक डीजल जारी किया था जिसमें अपडेटेड कलर स्कीम देखे जाने की उम्मीद है।

लिमिटेड एडिशन
अभी तक की जानकारी नहीं मिली है कि बीएमडब्ल्यू 19th स्कीम के साथ लिमिटेड एडिशन के मॉडल पर पेश करेगी कि नहीं क्योंकि इन मोटरसाइकिल को 2022 में अपडेट किया गया था फिलहाल आपको बता दें,बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर दो कलर स्कीम्स में उपलब्ध है, जिनमें एक ट्राई – व्हाइट, रेड और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है। जबकि जी 310 आर को तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

पावरट्रेन : कलर ऑप्शन के अलावा कहां पर ट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा इसमें एक 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है हालांकि इसमें कंपनी कई नए इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स दे सकती है। इसका मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से है।

किससे होगा मुकाबला: बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और जी 310 आर के 2024 मॉडल की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी भी वाहन निर्माता कंपनी कर सकती है। यह बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 390 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसे सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी।