बिकवाली के प्रेशर से सेंसेक्स 450 अंक गिर कर 65400 से नीचे, निफ्टी 19500 पर

0
85

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 450 अंक नीचे 65,390 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।

वहीं, निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 के लेवल पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी। निफ्टी में बजाज ऑटो के शेयरों में दमदार नतीजों के बाद 4% तक का उछाल दिखा जबकि विप्रो के शेयर 3% तक फिसल गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 392 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 65484 के स्तर पर खुला। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 125 अंकों के नुकसान के साथ 19545 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही दोनों इंडेक्स लाल हो गए।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 65,386.58 के स्तर पर था तो निफ्टी भी 19659 पर ट्रेड कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 28 स्टॉक्स लाल निशान पर थे। केवल इंउसइंड बैंक और एचसीएल टेक को छोड़ एलएंडटी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, बाजाज के स्टॉक्स, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा सभी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

कल सेंसेक्स ने लगाया था 551 अंकों का गोता
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से बुधवार को सेंसेक्स 551.07 अंक गिरकर 65,877.02 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 585.99 अंक टूटकर 65,842.10 अंक तक आ गया था। निफ्टी भी 140.40 अंकों के नुकसान के साथ 19,671.10 अंक पर आ गया।