बिकवाली के कारण 323 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 11,500 से नीचे

2783

नई दिल्ली। बैंकिंग, ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में अंतिम घंटों में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की गिरावट के साथ 38,276 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 11,500 से नीचे आते हुए 11,497 अंकों पर गिरकर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में स्ट्राइड फार्मा साइंस लिमिटेड 6.56 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस 5.95 फीसदी, बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड 5.82 फीसदी, बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड 5.61 फीसदी, मारिको लिमिटेड 5.54 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में बीपीसीएल 2.42 फीसदी, टीसीएस 1.09 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.79 फीसदी, आईटीसी 0.64 फीसदी, भारती एयरटेल 0.54 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में डीएचएफएल 12.97 फीसदी, डिश टीवी 9.60 फीसदी, टाटा स्टील पीपी 8.38 फीसदी, आरपावर 7.72 फीसदी, बॉम्बे डाइंग 6.59 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 6.42 फीसदी, टाइटन 5.47 फीसदी, यस बैंक 5.06 टाटा मोटर्स 4.46 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.05 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।