बाजार को मिली रफ्तार, 266 अंक उछल कर सेंसेक्स 38,823 पर बंद

1221

नई दिल्ली। बजट के बाद शेयर बाजार में छाया मंदी का माहौल चार कारोबारी सत्रों के बाद खत्म हुआ। वैश्विक संकेतों के बाद निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266 अंकों की तेजी के साथ 38,823 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 11582 अंकों पर बंद हुआ।

ऑटो और मेटल सेक्टर ने दी रफ्तार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में छोटी-मझोली कंपनियों के साथ ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में आई तेजी से रफ्तार मिली। सेंसेक्स में ऑटो सेक्टर के शेयर 312 अंक और बैंकिंग सेक्टर के शेयर 220 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा पीएसयू में 79 अंक, हेल्थकेयर में 104 अंक, मेटल सेक्टर में 185 अंकों की तेजी रही। कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.87 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में डिश टीवी 17.08 फीसदी, टाटा कम्युनिकेशन 10.91 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा 10.76 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 7.51 फीसदी, बीईएमएल 7.33 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील 2.41 फीसदी, वीईडीएल 1.88 फीसदी, टाटा स्टील 1.72 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.21 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 1.14 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में एचईजी 7.48 फीसदी, ग्रेफाइट 7.31 फीसदी, सूवेन 6.81 फीसदी, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड 5.19 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 4.92 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टेक महिंद्रा 1.53 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.31 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.66 फीसदी, इंफोसिस 0.61 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।