बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 66 अंक उछल कर 39,652 पर

0
974

नई दिल्ली। वायदा एवं विकल्प में जुलाई सीरीज की सकारात्मक शुरुआत के साथ भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66 अंकों की तेजी के साथ 39,652 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 11,868 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 18 अंकों की बढ़त के साथ 39,604 अंकों पर और निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 11,858 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉरपोरेशन बैंक, यूको बैंक, डीबीएल, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड, मनपसंद बेवरेजेस में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज लैब, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, शोभा लिमिटेड, आईएफसीआई, प्रेस्टीज, डीएचएफएल में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, वीई़डीएल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल में मंदी का माहौल है।