बजट से पहले बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 665, निफ्टी 179 अंक उछला

0
837

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच अंतरिम बजट से उम्मीद लगाए निवेशकों की लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही। कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 665 अंकों की तेजी के साथ 36,256.69 अंकों पर और एनएसई का निफ्टी 179 अंकों की बढ़त के साथ 10,830.95 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 40 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

राष्ट्रपति के बजट भाषण ने दी मजबूती
बाजार में गुरुवार को शुरुआत से ही लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स मजबूती के साथ 35,805.51 अंक पर और निफ्टी भी तेजी के साथ 10,690.55 अंक पर खुला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर स्थिर रखने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि वह आगे भी इस संबंध में कोई फैसला करने से पहले धैर्य से विचार करेगा।

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के लिए बजट सत्र के पहले दिन दिया गया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण भी राहत भरा रहा। बीएसई में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में VENKY’S इंडिया लिमिटेड 20 फीसदी, अवंती फीड्स लिमिटेड 12.75 फीसदी, EIH लिमिटेड 11.78 फीसदी, HEG लिमिटेड 10 फीसदी, ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड 10 फीसदी जबकि निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक 6.21 फीसदी, टाटा स्टील 5.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 4.58 फीसदी, हिंडाल्को 2.91 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.81 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में डीएचएफएल 15.93 फीसदी, अजंता फार्मेसी 6.02 फीसदी, SUZLON एनर्जी लिमिटेड 5.62 फीसदी, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 5.23 फीसदी, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 5.08 फीसदी जबकि निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.81 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 3.22 फीसदी, बजाज ऑटो 2.95 फीसदी, कोटक बैंक 2.59 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।