फिल्म सितारों की मस्ती के बीच ‘कलंक’ का ट्रेलर लॉन्च

1038

मुंबई। संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक का पिछले दिनों टीज़र जारी किया गया था जिसे कुछ ही घंटे में करोड़ों लोगों ने देखाl आज फिल्म का ट्रेलर मुंबई में जारी किया जा चुका है, जहां फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद है।

लॉन्च के मौके पर जब नाजायज़ रिश्तों की बात का सवाल उठा तो वरुण ने कहा कि जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया है तो उस बारे में आदित्य रॉय कपूर ज़्यादा अच्छी तरह बता सकते हैंl इस बात पर जमकर हंसी ठिठोली हुई l इस मौके पर वरुण धवन ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस रोल के लिए शाहरुख़ खान से संपर्क नहीं किया था लेकिन वो जानते थे कि मैं ऐसा कर रहा हूं l उन्हें फिल्म का टीज़र अच्छा लगा था और बधाई भी दी l

वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक दूसरे के साथ बाकी कास्ट को इंट्रोड्यूस करवाया है। सोनाक्षी को आलिया ने इंट्रोड्यूस करवाया। इस मौके पर सोनाक्षी ने कहा कि, मैं स्पीचलेस हूं कि आपने मुझे इंट्रोड्यूस करवाया।आगे सोनाक्षी ने बताया कि, अभिषेक ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से मना कर दिया क्योंकि उन्होंने कहा कि, जब मैं कुछ बोलूंगा ही नहीं तो यहां आकर क्या करूंगा।

वरुण धवन ने कहा कि, अभिषेक मिक्सिंग में बिजी हैं। मैं कुणाल खेमू का फिल्म राजा हिंदुस्तानी के समय से फैन रहा हूं। आगे वरुण ने कहा कि, मैंने रणबीर और रणवीर को कहा था कि एक दिन वरुण के पास तुम्हारे साथ काम करने के लिए तारीख नहीं होगी। फिल्म का टीज़र 12 मार्च को रिलीज़ किया गया था और 72 घंटे में इसे 31786358 बार यू-ट्यूब पर देखा गया था l

यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी। महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण ऐसा किया गया है l बता दें कि करण जौहर के पिता यश जौहर ने लगभग 15 साल पहले इस फिल्म की परिकल्पना की थी, जिसे अब जाकर करण जौहर फिल्म का रूप दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन ने किया हैl

कलंक की कहानी 1945 के आसपास की है l इस दौरान अपने सम्मान और रुतबे के लिए जंग भी हुई और अमर प्रेम भी l ये कलंक उसी प्यार और अहंकार के जलते दीये की उजली कहानी हैl फिल्म की कहानी राजा-रजवाड़ों और उनकी रियासतों की है l करण जौहर ने उसे भव्यता का जामा पहनाया है l उनकी कहानी में हमेशा प्यार होता है और वो यहां भी है लेकिन रिश्तों के कांफिक्ट्स भी हैं l ‘

कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं झुकाना पडा है ‘, जैसे डायलॉग आपको फिल्म की कहानी समझने में आसान बना सकते हैं – फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 20 वर्षों के बाद एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैंl उनके साथ सितारों की इस भीड़ में कियारा आडवाणी और कुणाल खेमू भी हैं l