फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.58 फीसदी हुई

474

नई दिल्ली। सरकार द्वारा महंगाई दर के नए आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक फरवरी में देश की खुदरा महंगाई दर 6.58 फीसदी रही। जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी थी। यानी फरवरी में खुदरा महंगाई घटी है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में 7.59 प्रतिशत और फरवरी में 2.57 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने सीपीआई से जुड़ा जो डाटा रिलीज किया है उसके मुताबिक फरवरी 2020 में फूड बास्केट की मुद्रास्फीति 10.81 प्रतिशत थी, जो पिछले महीने 13.63 प्रतिशत थी।

फरवरी में विभिन्न वस्तुओं की महंगाई दर

  • खाद्य 10.81%
  • सब्जियों 31.61%
  • अनाज 5.23%
  • दलहन 16.61%
  • मांस और मछली 10.2%
  • ईंधन 6.36%

पिछले 6 महीने में खुदरा महंगाई दर के आंकड़े

  • अगस्त 3.28%
  • सितंबर 3.99%
  • अक्टूबर 4.62%
  • नवंबर 5.54%
  • दिसंबर 7.35%
  • जनवरी 7.59%

पिछले 6 महीने में थोक महंगाई दर के आंकड़े

  • अगस्त 1.17%
  • सितंबर 0.33%
  • अक्टूबर 0.16%
  • नवंबर 0.58%
  • दिसंबर 2.59%
  • जनवरी 3.1%