रेडमी नोट 9 प्रो और नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
892

नई दिल्ली। शाओमी की सब-ब्रैंड कंपनी ने रेडमी रेडमी इंडिया ने आज यानी गुरुवार को नोट 9 प्रो व रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। रेडमी 9 नोट प्रो एक बजट फोन है और इसे कंपनी ने दो वेरियंट में पेश किया है, जबकि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को तीन वेरियंट में पेश किया गया है

स्पेसिफिकेशन: फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेसियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में मिलेगा। इसमें आपको क्वॉड यानी चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिनमें एक 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट का फास्ट चार्जर के साथ आएगा। फोन में भारतीय नेविगेशन सिस्टम नाविक का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन की बिक्री अमेजन, एमआई होम और एमआई के ऑनलाइन स्टोर से 17 मार्च से होगी।

Redmi Note 9 pro Max की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में रेडमी नोट 9 प्रो की तरह चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिनमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलेगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। इसमें भी 5020एमएच की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट का फास्ट चार्जर के साथ आएगा। फोन में भारतीय नेविगेशन सिस्टम नाविक का भी सपोर्ट है।

Redmi Note 9 Pro कीमत
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 12,999 रुपए
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 15,999 रुपए
Redmi Note 9 प्रो मैक्स
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 14,999 रुपए
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 16,999 रुपए
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 18,999 रुपए