प्रियंका की शादी की शहनाई कल से गूंजेगी जोधपुर उम्मेद भवन में

1388

जोधपुर। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की काउंट डाउन शुरू हो चुका है। कल से उम्मेद भवन में प्रियंका की शादी की शहनाई गूंजना शुरू हो जाएगी। जोधपुर में शाही अंदाज में होने वाली इस शादी के दौरान पांच दिन तक उम्मेद भवन पैलेस आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। प्रियंका व निक की शादी के लिए उम्मेद भवन को आकर्षक रोशनी से सजाने के लिए एक टीम यहां पहुंच चुकी है।

इस शाही शादी की तैयारियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निक व प्रियंका अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार सुबह विशेष विमान से जोधपुर पहुंच जाएंगे। यह जोड़ा एयरपोर्ट से बाहर नहीं आकर सीधे हेलीकॉप्टर से उम्मेद भवन में उतरेगा। जबकि अन्य परिजन कारों से उम्मेद भवन जाएंगे। इनके अलावा अन्य मेहमानों का आगमन गुरुवार से शुरू होगा। तीस नवम्बर तक अधिकांश मेहमान जोधपुर पहुंच जाएंगे।

प्रियंका-निक की शादी के अधिकांश समारोह उम्मेद भवन पैलेस में ही प्रस्तावित है। दूसरी तरफ इन दिनों पर्यटन सीजन पीक पर है। ऐसे में रोजाना बड़ी संख्या में लोग उम्मेद भवन को देखने पहुंचते है। लेकिन प्रबंधन की तरफ से आज वहां एक बोर्ड लगा दिया गया है कि 29 नवम्बर सो तीन दिसम्बर तक पैलेस आम जनता के लिए बंद रहेगा।

हालांकि इसका कारण पैलेस का रख रखाव कार्य बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रियंका-निक की शादी में आने वाले मेहमानों की प्राइवेसी को ध्यान में रख इसे बंद किया जा रहा है। इस शादी के लिए उम्मेद भवन को सजाने के लिए एक टीम यहां पहुंच चुकी है।