पोस्तदाना का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक

52

नई दिल्ली। चालू सीजन के दौरान प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में पोस्तदाना का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में लगभग 20 से 25 प्रतिशत अधिक होने के अनुमान है।

सूत्रों का कहना है कि चुनावी सीजन होने के कारण राज्य सरकारों ने किसानों को अधिक क्षेत्रफल पर अफीम की खेती करने के 20 से 25 प्रतिशत अधिक पट्टे जारी किए थे।

बिजाई के पश्चात मौसम ने भी फसल का साथ दिया है। अतः उत्पादन एवं क्वालिटी दोनों ही इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में बेहतर आने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश की मंडियों में नए पोस्तदाने की आवक मार्च माह में शुरू हो जाएगी।

अधिक उत्पादन के समाचारों से विगत कुछ समय से पोस्तदाने की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। प्रमुख मंडी नीमच में पोस्तदाना टिनोपाल का भाव आज 1060/1100 रुपए पर बोला गया जोकि एक सप्ताह पूर्व 1080/1130 रुपए एवं चालू माह के शुरू में 1120/1160 रुपए चल रहा था।

कोलकाता में चालू माह के दौरान टर्की पोस्तदाना का भाव 1170 रुपए बोला जा रहा था क्योंकि वर्तमान में 1140 रुपए पर आ गया है लेकिन भावों पर भी उठाव नहीं है। क्योंकि आने वाली फसल अधिक होने के कारण व्यापारिक धारणा बाजार में मंदे की बनी हुई है।

सूत्रों का कहना है कि गत वर्ष मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में पोस्तदाना का उत्पादन 6/6.50 हजार टन का रहा था जोकि इस वर्ष 8/8.50 हजार टन होने के अनुमान लगाये जा रहे है।