पुलवामा Attack: CRPF शहीदों के परिवारों को मुफ्त में मिलेंगे फ्लैट

5385

नई दिल्ली। कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिजनों को एक-एक 2BHK फ्लैट देने की घोषणा की है। यह जानकारी CREDAI के अध्यक्ष जक्षय शाह ने दी है।

CREDAI के अध्यक्ष जक्षय शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में शहीद हुए परिवारों के साथ पूरा CREDAI परिवार खड़ा है। इसी दिशा में CREDAI ने सभी शहीद जवानों के परिजनों को एक-एक फ्लैट देने का फैसला किया है। शहीद परिवारों को यह फ्लैट उनके राज्य में उनके नजदीकी शहर में दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि CREDAI के सभी 12,500 सदस्य दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं। आपको बता दें कि CREDAI निजी बिल्डरों की एक देशव्यापी संस्था है। देश के 23 से अधिक राज्यों के 203 शहरों में कार्यरत बिल्डर इस संस्था के सदस्य हैं।