बिकवाली से सेंसेक्स 310 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,650 से नीचे बंद

1331

नई दिल्ली। आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में दबाव के चलते छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 310 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 35498 अंकों पर बंद हुआ। सुबह कारोबार के शुरुआत के बाद दिनभर बाजार लुढ़कता रहा। दिनभर के कारोबार में 35494 बीएसई का निम्नतम स्तर रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को फिसलता हुआ 10,650 अंकों के स्तर से नीचे आ गया और यह 83 अंकों की गिरावट के साथ 10,640 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 13 शेयर हरे और 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में मिडकैप 145 अंकों की गिरावट के साथ 13, 795 और स्मॉलकैप शेयर 134 अंकों की गिरावट के साथ 13,118 अंकों पर बंद हुए। सेंसेक्स में टेलीकॉम और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी-50 में मिडकैप 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 4405 अंकों पर और स्मॉलकैप 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 2732 अंकों को पर बंद हुए। निफ्टी में मीडिया और रियलटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में आरकॉम में 10.91 फीसदी, रिलायंस पावर में 10.78 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा में 6.96 फीसदी, प्रेस्टीज में 5.97 फीसदी और 3M इंडिया के शेयरों में 5.83 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल में 3.13 फीसदी, ओएनजीसी में 1.59 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट में 1.51 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.90 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.84 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में एचएससीएल में 8.46 फीसदी, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज में 7.75 फीसदी, रेपको होम में 7.46 फीसदी, केपीआईटी में 7.13 फीसदी और आईआईएफएल में 7.13 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 3.50 फीसदी, टीसीएस में 2.96 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 2.31 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 2.31 फीसदी और यस बैंक में 2.28 फीसदी की गिरावट रही।