नोकिया 5.1 Plus मिलेगा सस्ता, अब ऑफलाइन सेल शुरू

1319

नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने घोषणा की है कि Nokia 5.1 Plus 15 जनवरी से देश भर के टॉप मोबाइल रिटेलर्स के यहां उपलब्ध होगा। यानी, 15 जनवरी 2019 से Nokia 5.1 Plus को रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए इस फोन को अभी तक केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता था।

इसके अलावा, Nokia 5.1 Plus फ्लिपकार्ट और Nokia.com/phones पर भी मिलेगा। Nokia 5.1 Plus ऑनलाइन एक्सक्लूसिव के रूप में लॉन्च हुआ था और तब से यह फैंस का पसंदीदा फोन बन गया है। HMD ग्लोबल ने Nokia 5.1 Plus को ऑफलाइन उपलब्ध कराने के साथ ही इसकी कीमत में 400 रुपये की कटौती कर दी है, जिसके बाद इसकी ऑफलाइन कीमत 10,599 हो गई है। Nokia 5.1 Plus ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस व्हाइट और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू कलर में मिलेगा।

इससे पहले, HMD ग्लोबल ने अपने स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus को भी ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया है। Nokia 5.1 Plus की तरह इसे भी प्राइस कट से साथ ऑफलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। Nokia 6.1 Plus की कीमत में ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी कटौती कर दी है।

Nokia 5.1 Plus पर ये ऑफर
एयरटेल के ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 12 महीने में 240GB डेटा और 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। अगर फीचर की बात करें तो ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो के साथ लॉन्च हुए नोकिया 5.1 प्लस को हाल ही में Android 9 Pie अपडेट मिला है। फोन में 5.8 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा
Nokia 5.1 Plusमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई असिस्टेंट पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है। नोकिया 5.1 प्लस में 3 जीबी रैम के साथ इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है।