नीट यूजी कॉउंसलिंग राउंड-1 का रिजल्ट घोषित, सीट अलॉटमेंट डाउनलोड करें

68

नई दिल्ली। NEET UG Counselling 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG) के लिए आयोजित हो रही कॉउंसलिंग राउंड-1 का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित कर दिया गया है।

नीट यूजी कॉउंसलिंग राउंड-1 रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर घोषित किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने नीट यूजी कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे वेबसाइट पर जाकर सीट अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भी आप सीट अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

सीट अलॉटमेंट डायरेक्ट लिंक

ऐसे चेक करें कॉउंसलिंग राउंड-1 रिजल्ट

  • नीट यूजी राउंड-1 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर कॉउंसलिंग चरण-1 रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिवेट हो जायेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको मांगी गयी जानकारी (लॉग इन) क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एडमिशन की प्रक्रिया के लिए सीट अलॉटमेंट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

NEET UG Counselling 2023: 4 अगस्त तक करनी होगा आवंटित संस्थान में रिपोर्ट
जिन उम्मीदवारों को नीट यूजी के पहले चरण में सीट अलॉट की जाएगी उनको आज यानी 30 जून को दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही आवंटित संस्थान में 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 तक रिपोर्ट कर अपनी सीट कन्फर्म करवाकर दाखिला प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। 4 अगस्त तक पहले राउंड की कॉउंसलिंग संपन्न होने के बाद 5 से 6 अगस्त तक एमसीसी को स्टूडेंट्स का डाटा साझा करना होगा। इसके बाद 9 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक दूसरे चरण की कॉउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू किये जायेंगे। आपको बता दें कि नीट यूजी एडमिशन की कॉउंसलिंग प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न कराई जाएगी।