देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.39 अरब डॉलर बढ़कर 642 अरब डॉलर के पार

28

नई दिल्ली। Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे हफ्ते इजाफा देखने को मिला। 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 6.39 अरब डॉलर बढ़कर 642.492 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 636.095 अरब डॉलर पर था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गया था। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 6 अरब डॉलर बढ़कर 568.38 अरब डॉलर हो गया। इससे ठीक पहले यानी 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 562.35 अरब डॉलर था।डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।