Summer crop: समर सीजन में दलहनी व तिलहनी फसलों का रकबा बढ़ा

26

नई दिल्ली। Summer crop sowing 2024: किसान समर सीजन की फसलों की खूब बोआई कर रहे हैं। चालू समर सीजन में दलहन, तिलहन फसलों के साथ ही धान के रकबा में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दाल की महंगाई के बीच दलहन फसलों की बोआई बढ़ना उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर हो सकती है। चालू समर सीजन में धान का रकबा 10.16 फीसदी बढ़कर 27.97 लाख हेक्टेयर दर्ज किया।

दलहन फसलों का रकबा
चालू समर सीजन में दलहन फसलों की बोआई जोर पकड़ रही है। इस सीजन की प्रमुख दलहन फसल मूंग है। इस सप्ताह तक समर सीजन में 4.33 लाख हेक्टेयर में मूंग की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 3.38 लाख हेक्टेयर था। जाहिर है इस समर सीजन में मूंग का रकबा 31.07 फीसदी बढ़ा है। इस सीजन की दूसरी प्रमुख दलहन फसल उड़द के रकबा में 27.15 फीसदी इजाफा हुआ है। 22 मार्च तक 1.92 लाख हेक्टेयर में उड़द बोई जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस तारीख तक 1.51 लाख हेक्टेयर में उड़द की बोआई हुई थी। चालू समर सीजन में अब तक कुल दलहन की बोआई का आंकड़ा 6.42 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 5.03 लाख हेक्टेयर में हुई कुल बोआई से 27.63 फीसदी ज्यादा है।

तिलहन फसलों की बोआई
चालू समर सीजन में तिलहन फसलों के रकबा में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 22 मार्च तक 6.71 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की कुल बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 6.08 लाख हेक्टेयर में बोई गई कुल तिलहन फसलों से 10.36 फीसदी अधिक है। मूंगफली समर सीजन की सबसे बड़ी तिलहन फसल है। इस सप्ताह तक 3.41 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 3.16 लाख हेक्टेयर था। इस तरह मूंगफली के रकबा में करीब 8 फीसदी इजाफा हुआ है। चालू समर सीजन में तिल का रकबा 13.30 फीसदी बढ़कर 2.82 लाख हेक्टेयर, जबकि सूरजमुखी का रकबा 21.73 फीसदी बढ़कर 0.27 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया।