देशभर में किसानों को खाद के साथ अटैचमेंट बेचने पर रोक

233

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने तीन दिन पहले अधिकारियों से जताई थी नाराजगी

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाराजगी जताने के बाद रसायन व उर्वरक मंत्रालय ने राजस्थान समेत देशभर में किसानों को खाद के साथ अटैचमेंट बेचने पर रोक लगा दी है।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने सभी राज्यों के कृषि निदेशकों को आदेश जारी कर कहा कि मंत्रालय की जानकारी में आया है कि कई कंपनियां खाद के साथ अन्य उत्पाद भी किसानों को लेने पर मजबूर कर रही है। यह पूरी तरह से गैर कानूनी है। इससे खाद की कीमत बढ़ जाती है।

संयुक्त सचिव ने सभी निदेशकों को तत्काल प्रभाव से इस तरह की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई कंपनी इसके बावजूद खाद के साथ दूसरे उत्पाद बेचती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि 15 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ राजस्थान में यूरिया की कमी को लेकर बैठक की थी। इस दौरान बिरला ने यूरिया के साथ किसानों को जबरन दिए जा रहे अटैचमेंट पर भी नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही अधिकारियों को जबरन अटैचमेंट नहीं देने कंपनियों को पाबंद करने के निर्देश दिए थे।