दृष्टिहीन कवियों ने दिखाई राष्ट्रवाद की राह, ओजस्वी कविताओं से बांधा श्रोताओं को

0
121

कोटा। Rashtriya Drishtihin Kavi Sammelan: रोटरी क्लब कोटा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आल इंडिया विकलांग मित्र एसोसिएशन एवं राजस्थान दृष्टिहीन विकलांग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी बिनानी सभागार में राष्ट्रीय दृष्टिहीन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

क्लब सचिव मुकेश व्यास ने बताया कि कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ओपी बुनकर थे। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष वैशाली भार्गव ने की। 
इसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि  अशोक कुमार सोनी, प्रियेश गुप्ता, चंद्रवीर सिंह, अंजू सिंह, राम खिलाडी स्वदेसी, संदीप त्रिवेदी, सौरभा सोनी एवं अकबर ताज ने शानदार कविताओं से समां बांध दिया। 

इस दौरान कुमारी खुशी सोनी ने कन्या भ्रूण हत्या पर  प्रेरणादायी कविता पेश की। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आल इंडिया विकलांग मित्र एसोसिएशन एवं राजस्थान दृष्टिहीन विकलांग सेवा समिति द्वारा क्लब अध्यक्ष वैशाली भार्गव को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब की और से सचिव मुकेश व्यास, डॉ. आरपी मीणा, अनिल अग्रवाल, संजय भार्गव, कुलदीप माथुर,  संगीता झंवर, प्रज्ञा मेहता मौदू रहे।