डॉ. दीपक श्रीवास्तव अफ्रीकन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस-2019 से सम्मानित

1722

कोटा। राजकीय पं दीनदयाल उपाध्याय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा में बतौर मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को आज भारत मे घाना (अफ्रीका) गणतंत्र दूतावास के उच्चायुक्त माईकेल एरोन नी नोर्टे औकायो एस्क्यु द्वारा अफ्रीकन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस- 2019 से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड उन्हें एसोसियेशन ऑफ अफ्रीकन स्टुडेण्टस इन इण्डिया चेप्टर जयपुर की तरफ से जयपुर स्थित हॉटल ली मेरीडेन मे आयोजित बिंगु ग्रेज्युएशन समारोह मे अफ्रीकी छात्रों को शोध एवं उच्च शिक्षा मे अनवरत सहयोग के लिये प्रदान किया। इस अवसर पर भारत मे नाईजीरिया दूतावास के उच्चायुक्त एच.ई. क्रिस सण्डे इजे ने डा. श्रीवास्तव द्वारा वैश्विक सार्वजनिक पुस्तकालय जगत मे किये जा रहे नवाचारो की सराहना की।

एसोसियेशन ऑफ अफ्रीकन स्टुडेण्टस इन इण्डिया चेप्टर जयपुर की प्रेसीडेंट डॉ उडोची ओंकैया ( मेडीकल इंटर्न) ने बताया कि अफ्रीकन देशो मे डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दिये जा रहे अनुंसंधानीय सहयोग के किये वह काफी लोकप्रिय है। उनकी श्रेष्ठता एवं सहयोग की भावना के मध्यनजर उन्हें यह सम्मान दिया गया है।