डॉक्टर्स के आंदोलन को कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन का समर्थन

134

कोटा। कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं सचिव अभिमन्यु भावनानी ने राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो राइट टू हेल्थ बिल लाया गया है, वह सही नहीं है। इसके विरोध में पूरे राजस्थान के डॉक्टर हड़ताल पर आ गए हैं। जब पूरे राजस्थान के डॉक्टर लोकतांत्रिक तरीके से विधानसभा के बाहर अपना विरोध कर रहे थे, तब पुलिस द्वारा उन पर निर्ममतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। जिससे कई डॉक्टर एवं महिला डॉक्टर घायल हो गई।

कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन इसकी घोर निंदा करती है। एसोसिएशन राज्य सरकार से मांग करती है कि ऐसा बिल लाने के पहले उनसे बात की जानी चाहिए। बिल में जो कमियां हैं, वह तुरंत दूर की जाएं। इस बिल को विधानसभा में लाकर पेश किया जाए, अन्यथा पूरे राजस्थान की सभी केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा भी डॉक्टर्स के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा ।

आज कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रांति जैन, सचिव अभिमन्यु भावनानी सहित कई पदाधिकारियों ने कोटा में विज्ञान नगर फ्लाई ओवर के नीचे समस्त डाक्टर्स एसोसियेशन द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर जाकर आंदोलनरत डॉक्टरों को समर्थन का पत्र सौंपा।

इस अवसर पर अध्यक्ष जैन ने कहा कि कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन आपके आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है। कल जिस तरह से पुलिस द्वारा डाक्टरों पर लाठीचार्ज किया गया, उसकी एसोसिएशन घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा कोरोना काल में जो मानवीय सेवा की, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। अतः एसोसिएशन इनके आंदोलन के साथ है ।