ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Lenovo Z6 लॉन्च

942

नई दिल्ली। Lenovo Z6 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरे और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। इससे पहले कंपनी ने लेनोवो Z6 प्रो, Z6 यूथ एडिशन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस सीरीज में लेनोवो Z6 जोड़ दिया है। जानें, नए फोन की सारी खूबियां और कीमत…

लेनोवो Z6 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 19,000 रुपये) और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,099 युआन (करीब 21,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 25,000 रुपये) है। इस फोन को सिर्फ ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है और चीन में इसकी सेल 9 जुलाई से शुरू होगी।

लेनोवो Z6 के स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो Z6 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 93.1 पर्सेंट है। फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दी गई है।

बात की जाए कैमरे की तो लेनोवो Z6 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम और 8x हाइब्रिड जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और डेप्थ इफेक्ट के लिए 5 मेगापिक्सल का टेरिटरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो चैटिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

4,000mAh की बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बात की जाए फोन के डाइमेंशन की तो यह 157×74.5×7.97mm और भार 159 ग्राम है।